Edited By Ramanjot, Updated: 03 Nov, 2024 11:09 AM
सुल्तानगंज के पुलिस उपाधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव के पास सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल...
भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुल्तानगंज के पुलिस उपाधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव के पास सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज करने के बाद तीनों को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है।
गंगा स्नान के बाद सुल्तानगंज से मुंगेर की ओर जा रहे थे तीनों युवक
मृतकों की पहचान रुपेश कुमार एवं प्रिंस कुमार के रुप में हुई है और दोनों क्रमश: बांका तथा मुंगेर जिले के रहने वाले थे। हादसे के समय दोनों अपने साथी मनजीत कुमार के साथ गंगा में स्नान करने के बाद सुल्तानगंज से मोटरसाइकिल से मुंगेर जिले के असरगंज की ओर जा रहे थे। घायल मनजीत कुमार सुल्तानगंज क्षेत्र के असियाचक गांव का रहने वाला है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद फरार चालक और खलासी की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरु कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।