Edited By Ramanjot, Updated: 12 Sep, 2023 01:56 PM

Munger News: गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान रजनीश कुमार, पियूष कुमार और सुदर्शन कुमार के रूप में हुई है। दरअसल, मुंगेर जिले से दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पहली वीडियो टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के बिच्छी चांचर गांव...
Munger News: बिहार के मुंगेर जिले में अवैध हथियार के साथ रील्स बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और 12 कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। तीनों आरोपियों की पहचान रजनीश कुमार, पियूष कुमार और सुदर्शन कुमार के रूप में हुई है।

दरअसल, मुंगेर जिले से दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पहली वीडियो टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के बिच्छी चांचर गांव की है, जहां कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बार बालाओं को बुलाया गया था। वहीं डांस के दौरान मुंह में गमछा बांधे एक युवक बालाओं के पास आकर हाथ में हथियार लेकर डांस करने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मामले में आयोजक समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

दूसरी वायरल वीडियो मुफ्फसिल थाना इलाके के शंकरपुर की है, जहां दो युवकों ने पिस्टल और कट्टा के साथ रील्स बनाकर फेसबुक पर पोस्ट की थी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवकों पियूष कुमार और सुदर्शन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और 12 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है।