Edited By Diksha kanojia, Updated: 07 Dec, 2020 06:28 PM

बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सोमवार को ऑटोरिक्शा के पलट जाने से छह लोग घायल हो गए।
छपराः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सोमवार को ऑटो रिक्शा के पलट जाने से छह लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मशरक-तरैया राजकीय राजमार्ग 73 पर मुन्नी मोड़ के समीप एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में वाहन पर सवार छह लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।