पहले गला दबाया, फिर बोरे में शव ठूंस 2 फीट जमीन के नीचे गाड़ा...........हैरान कर देगी वारदात; पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Edited By Harman, Updated: 04 May, 2025 04:09 PM

a woman was murdered in bettiah and her body was buried in the ground

बिहार के बेतिया से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकल कर सामने आ रही है  जहां ससुराल वालों ने एक महिला का गला दबाकर उसे दर्दनाक मौत दी। उसके बाद अपराध छुपाने के लिए शव को जमीन में दबा दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकल कर सामने आ रही है  जहां ससुराल वालों ने एक महिला का गला दबाकर उसे दर्दनाक मौत दी। उसके बाद अपराध छुपाने के लिए शव को जमीन में दबा दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

जानें कैसे पुलिस ने किया खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख गांव की है। मृतक महिला की पहचान सनोज पासवान की पत्नी 26 वर्षीय प्रमिला देवी के रूप में हुई है। दोनों का एक 5 वर्षीय बेटा भी है। घटना के संबंध में मायके वालों ने बताया कि प्रमिला देवी को प्रताड़ित किया जाता था। उन्हें सूचना मिली कि उनकी लड़की दो दिन से लापता है। फिर सूचना मिलने पर मायके वाले लड़की के ससुराल पहुंचे। मायके वालों ने पुलिस प्रमिला देवी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमिला देवी के जेठ को हिरासत में ले पूछताछ की। पूछताछ में हत्या का भेद खुला। बताया कि प्रमिला देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके बाद गुनाह को छुपाने के लिए शव को बोरी में भरकर 2 फीट जमीन में दबा दिया। ताकि किसी को अपराध की जानकारी न हो।

वहीं पुलिस ने शव को जमीन से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

72/2

6.3

Lucknow Super Giants

Punjab Kings are 72 for 2 with 13.3 overs left

RR 11.43
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!