बिहार में 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल, बढ़ती ठंड को देखते हुए लिया गया फैसला

Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Dec, 2022 01:42 PM

all government schools will remain closed in bihar from 26 to 31 december

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी जिलों के डीएम को इस बारे में पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया कि अपने जिले में ठंड की समीक्षा करते हुए डीएम सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक बंद कर सकते हैं।

पटनाः बिहार में कड़ाके की ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए सभी सरकारी स्कूल 26-31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। बिहार शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है। वहीं मौसम का मिजाज देखते हुए यह तारीख और आगे बढ़ाई जा सकती है।

26-31 दिसंबर तक रहेंगे स्कूल बंद
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी जिलों के डीएम को इस बारे में पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया कि अपने जिले में ठंड की समीक्षा करते हुए डीएम सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक बंद कर सकते हैं। साथ ही दीपक ने पत्र में कहा कि राज्य में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, बच्चों के अभिभावक और प्राथमिक- माध्यमिक शिक्षकों संघों की ओर से विद्यालयों को बंद करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। इसे देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए इस पर जल्द कोई फैसला लें। इसके अलावा मौसम का मिजाज देखते हुए स्कूल बंद की यह तारीख और आगे बढ़ाई जा सकती है।

PunjabKesari

2023 में छुट्टियों की लिस्ट
वहीं बिहार सरकार ने साल 2023 में स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी की है। समर वेकेशन, विंटर वेकेशन के अलावा अन्य छुट्टियों भी शामिल है, जोकि इस प्रकार से हैंः- 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी-मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस, 18 फरवरी-महाशिवरात्रि, 7 मार्च- होलिका दहन, 8 मार्च-होली, 30 मार्च-रामनवमी, 04 अप्रैल- महावीर जयंती, 07 अप्रैल-गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल-डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्मदिवस, 22 अप्रैल-ईद उल फित्र,  05 मई- बुद्ध पूर्णिमा, 29 जून- बकरीद, 29 जुलाई- मुहर्रम, 15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस, 31 अगस्त-रक्षाबंधन, 07 सितंबर-जन्माष्टमी, 28 सितंबर-बारावफात, 02 अक्टूबर-गांधी जयंती, 23 अक्टूबर-महानवमी, 24 अक्टूबर-विजयादशमी, 12 नवंबर-दिवाली, 13 नवंबर- गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर- भाई दूज, 27 नवंबर गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर क्रिसमस।

ठंड के कारण 2 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में कोहरा की वजह से कनकनी भी बढ़ गई है। बीते दिन ठंड के कारण सीवान व लखीसराय में 2  लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!