Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Jul, 2023 11:20 AM

बहुजन समाज (बसपा) सांसद रामजी गौतम ने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी ताकत बनकर उभरेगी।
नालंदा: बहुजन समाज (बसपा) सांसद रामजी गौतम ने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी ताकत बनकर उभरेगी।
दरअसल, बिहार के राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर हॉल में बहुजन समाजवादी पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हो गया है। गौतम ने राजगीर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के साथ करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही पार्टी का उद्देश्य एवं मिशन, संवैधानिक अधिकार और मतदान की ताकत सहित कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा।
"बिहार में विधि -व्यवस्था एवं शिक्षा की स्थिति काफी खराब"
राज्य सभा सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बड़ी ताकत बनकर उभरेगी। बसपा गरीबो के हक एवं अधिकार के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने वाली पार्टी है। विपक्षी एकता को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि देश में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, यह शिगूफा मात्र है। उन्होंने कहा कि बिहार में विधि -व्यवस्था एवं शिक्षा की स्थिति काफी खराब है। बिहार में गरीबों के लिए विकास का काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसी की‘बी'टीम नहीं है , जनता के हित में कई मुद्दों पर पार्टी का समर्थन रहता है।