Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Dec, 2025 04:25 PM

Bhojpur Crime News: बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बच्चा नहीं होने पर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, फिर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को भी जला दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप...
Bhojpur Crime News: बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बच्चा नहीं होने पर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, फिर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को भी जला दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव का है। मृतका की पहचान मेघरिया गांव निवासी श्रीओम गुप्ता की पत्नी नीतू कुमारी (26 वर्षीय) के रूप में हुई है। मृतका के मायके वालों का कहना है कि नीतू का बच्चा नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इसी के चलते उन्होंने नीतू की पहले गला दबाकर हत्या कर दी गई और फिर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गांगी पुलिया स्थित मुक्तिधाम श्मशान घाट में जला दिया। सूचना मिलने पर मायके वाले नीतू के ससुराल पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
इलाके में दहशत
इधर, हत्या की सूचना मिलने पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और श्मशान घाट से जले हुए शव के कुछ अवशेष जब्त किए। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।