पटना पुलिस में बड़ा फेरबदल: 120 सिपाहियों का तबादला, थानों में नई तैनाती

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Apr, 2025 10:14 PM

big reshuffle in patna police 120 constables transferred

राजधानी में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर लंबे समय से एक ही थाने, डीएसपी या एसडीपीओ कार्यालय में जमे 120 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है।

पटना: राजधानी में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर लंबे समय से एक ही थाने, डीएसपी या एसडीपीओ कार्यालय में जमे 120 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें सबसे अधिक संख्या में आर्म्स गार्ड और रीडर शामिल हैं।

हाल ही में तीन थानों में थानेदारों के तबादले के बाद 402 एसआई और एएसआई को एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित किया गया था। अब तबादले की यह लहर सिपाहियों तक पहुंच चुकी है।

इस बार डीएसपी कार्यालयों और थानों में लंबे समय से जमे 39 रीडर्स की पहचान कर उन्हें अन्य सर्कल इंस्पेक्टर कार्यालयों और थानों में स्थानांतरित किया गया है। ये रीडर पहले बख्तियारपुर, दानापुर, डुमरा, हथीदह, मसौढ़ी और पुनपुन जैसे क्षेत्रों में तैनात थे।

वहीं, 81 आर्म्स गार्ड को एक थाने से दूसरे थाने में भेजा गया है। सूत्रों की मानें तो अगली सूची में थानों के चालकों और अन्य सिपाहियों को भी ट्रांसफर किया जा सकता है।

नए थानेदारों की तैनाती

पुलिस महकमे में यह बदलाव यहीं नहीं रुका। दीघा, बाढ़ और बेउर थानों में नए थानेदार तैनात किए गए हैं।

  • ब्रजकिशोर सिंह, जो पहले दीघा थाने में तैनात थे, अब बाढ़ थाने की कमान संभालेंगे।
  • संतोष कुमार सिंह, जो बाढ़ और मोकामा थानों की कांड समीक्षा में लगे थे, को दीघा थाना सौंपा गया है।
  • अमरेंद्र कुमार साह, जो दानापुर कोर्ट अभियोजन एवं सुरक्षा के पदाधिकारी थे, अब बेउर थाना का जिम्मा संभालेंगे।

एसएसपी के इस निर्णय को पुलिसिंग में सुधार और पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!