Edited By Ramanjot, Updated: 18 May, 2025 07:59 PM

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक (दारोगा) पद के लिए 18 मई (रविवार) को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा छह जिलों पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया के 105 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
पटना:बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक (दारोगा) पद के लिए 18 मई (रविवार) को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा छह जिलों पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया के 105 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का था। मद्य निषेध दारोगा के 28 पदों के लिए 64 हजार 690 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 67 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।
गया के एक परीक्षा केंद्र पर किसी दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पाया गया कि अभ्यर्थी आशीष गौरव के स्थान पर सुजीत कुमार परीक्षा देने पहुंचे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय थाना में इससे संबंधित मामला भी दर्ज किया गया है। पटना के भी एक सेंटर पर एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह जानकारी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर रविवार को दी है। इसके अनुसार, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए आयोग के स्तर से व्यापक व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी, परीक्षा कक्षों में जैमर और सीसीटीवी भी लगाए गए थे। परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई। दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों और संदिग्ध परीक्षार्थियों की जांच के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग किया गया है। अब तक की जांच में किसी परीक्षा केंद्र से कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। सभी जिलों में प्रशासन की मुस्तैदी से कदाचारमुक्त एवं स्वच्छता के साथ संपन्न करा लिया गया।