Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Nov, 2025 11:14 AM

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार सुबह 122 सीट के लिए मतदान जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। वहीं, वोटिंग के बीच...
Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार सुबह 122 सीट के लिए मतदान जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। वहीं, वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पटना में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीट के लिए मतदान जारी है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार सुबह नौ बजे तक राज्य में कुल 14.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नौ बजे तक गया में सबसे अधिक 15.97 प्रतिशत और मधुबनी में सबसे कम 13.25 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम चंपारण, पूर्णिया और किशनगंज समेत कई अन्य जिलों में भी मतदान प्रतिशत 15 से अधिक रहा।
पश्चिम चंपारण में 15.04 प्रतिशत, पूर्णिया में 15.54 प्रतिशत, किशनगंज में 15.81 प्रतिशत, गया में 15.97 प्रतिशत और जमुई में 15.77 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मतदान प्रतिशत नौ बजे तक 14.55 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में सुबह नौ बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चरण में 122 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है।