Bihar Panchayat By Election: 605 सीटों पर हो रहा उपचुनाव, 27 मई को आएगा रिजल्ट

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 May, 2023 03:06 PM

bihar panchayat by election by elections being held on 605 seats

Bihar Panchayat By Election: बिहार में 300 प्रखंड की 593 पंचायतों में 605 सीटों के लिए आज यानी गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव हो रहा हैं। मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया हैं। इन पदों पर कुल 1961 प्रत्याशी मैदान में हैं। 27 मई को सभी...

पटनाः बिहार में 300 प्रखंड की 593 पंचायतों में 605 सीटों के लिए आज यानी गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव हो रहा हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक करवाई जाएगी। इन पदों पर कुल 1961 प्रत्याशी मैदान में हैं। 27 मई को सभी सीटों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

सभी पदों के लिए अलग-अलग ईवीएम में डाले जा रहें वोट
वहीं सभी पदों के लिए अलग-अलग ईवीएम में वोट डाले जा रहें हैं। 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। राजधानी पटना की बात करें तो 86 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। यह वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक करवाई जाएगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटरों के लिए टोल नंबर 18003457243 उपलब्ध कराया है। जिन पदों के लिए मतदान हो रहा है, उसमें जिला परिषद सदस्य के 7, पंचायत समिति सदस्य के 41, मुखिया के 48, ग्राम कचहरी सरपंच के 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 316 और ग्राम कचहरी पंच के 141 पद शामिल हैं।

शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कड़ी सुरक्षा का किया गया इंतजाम
बता दें कि पंचायत उपचुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए मतदान केंद्रों पर फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम को लगाया है। डिजिटल फोटो सर्विलांस (डीपीएस) की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया है। 

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

4

India

296/10

Australia lead India by 296 runs with 6 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!