बिहार सेपक टाकरा विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार, जानिए कब और कहां आयोजित होगा टूर्नामेंट

Edited By Harman, Updated: 10 Mar, 2025 03:18 PM

bihar ready to host sepak takraw world cup

Sepak Takraw World Cup 2025: बिहार में सेपक टकरा विश्वकप की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने सोमवार को यहां विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सेपक टकरा विश्वकप के बारे में चर्चा करने के बाद...

Sepak Takraw World Cup 2025: बिहार में सेपक टकरा विश्वकप की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने सोमवार को यहां विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सेपक टकरा विश्वकप के बारे में चर्चा करने के बाद बताया कि सेपक टकरा विश्वकप 2025 नजदीक आने के साथ ही खेल विभाग ने 20 देशों के खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। 

टूर्नामेंट का आयोजन पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में होगा

बता दें कि यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 20 से 25 मार्च 2025 तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। डॉ. राजेंदर ने बताया कि खेल विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं, खिलाड़यिों के लिए आवश्यक सुविधाएं, सुरक्षा प्रबंध और आयोजन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। इस विश्व स्तरीय आयोजन से बिहार को अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर नई पहचान मिलेगी और प्रदेश में खेलों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक बढ़ी

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत और नगर पंचायत खेल क्लबों के आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायतें अब तक आवेदन नहीं कर पाई हैं, उनके पास अब आवेदन करने का अवसर है। इस पहल का उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों से अधिकतम आवेदन प्राप्त करना है। अधिकांश पंचायतों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन जो अभी लंबित हैं, उनके लिए यह एक और मौका है।        

डॉ. राजेंदर ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पांच जिलों बेगूसराय, भागलपुर, राजगीर (नालंदा), गया और पटना में खेल अवसंरचना विकास भी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए वह (अपर मुख्य सचिव) स्वयं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और खेल निदेशक के साथ स्थल भ्रमण करेंगे। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि खेल विभाग बिहार में चल रही विभिन्न खेल अवसंरचना परियोजनाओं की वास्तविक समय में निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एक नया डैशबोडर् विकसित करेगा। इस डैशबोर्ड के माध्यम से जिला खेल पदाधिकारी और अन्य फील्ड अधिकारी खेल अवसंरचना निर्माण और रखरखाव की रीयल-टाइम छवियां नियमित रूप से साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे परियोजनाओं की प्रगति पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित होगी।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!