Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Aug, 2023 05:55 AM

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि बिजली को लेकर कटिहार के बारसोई में हुए गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने व इलाके में सुचारू बिजली व्यवस्था को बहाल करने हेतु पार्टी आगामी 12...
Bihar Top 10 News: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि बिजली को लेकर कटिहार के बारसोई में हुए गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने व इलाके में सुचारू बिजली व्यवस्था को बहाल करने हेतु पार्टी आगामी 12 अगस्त को बारसोई में जन आक्रोश सभा का आयोजन करेगी। जिसके बाद जनाधिकार पार्टी राजभवन मार्च करेगी। वहीं, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
बिजली के मुद्दे पर बिहार में पद यात्रा करेगी JAP
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने बिजली को लेकर कटिहार के बारसोई में हुए गोलीकांड की सीआईडी जांच की मांग की।
Bihar Politics: बीजेपी ने निकाला धिक्कार मार्च
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि आज सरकार की पुण्यतिथि हैं, सुशासन की पुण्यतिथि है।
'महागठबंधन सरकार ने नौकरी न देकर बिहारियों की आंखों में धूल झोंकने का किया काम'
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले साल महागठबंधन सरकार बनने पर 15 अगस्त को नीतीश ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन नौकरी न देकर उन्होंने बिहारियों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया हैं।
'महागठबंधन सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में लाखों लोगों को दी गई नौकरियां'
महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरा होने पर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इस 1 वर्ष के कार्यकाल में लाखों लोगों को नौकरियां दी गई। सरकार ने राज्य के लोगों को जो भरोसा दिलाया था, उस पर खड़ा उतरने का काम किया है।
Patna News: युवक ने अचानक पुल से नीचे लगा दी छलांग
राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में अवस्थित मीठापुर पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां से जा रहे युवक ने अचानक इस पुल से नीचे छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पुल के नीचे जमा हो गए और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पटना में खतरे के निशान के पास पहुंची गंगा....बाढ़ का संकट
बिहार की राजधानी (Bihar Flood News) पटना में बीते पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आसपास की नदियों का जलस्तर बढ़ रहा हैं। वहीं, उन नदियों के गंगा में मिलने से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गांधी घाट पर गंगा अपने खतरे के निशान पर पहुंच चुकी है।
BPSC Teacher Bharti 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Bharti) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
'मणिपुर की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में विफल रहीं केंद्र और राज्य सरकार'
अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा जो भी हो, नतीजा संख्या बल के अनुसार होता है। मणिपुर की घटनाओं में केंद्र और राज्य सरकार दोनों विफल रही हैं। दोनों जगह बीजेपी है और घटनाओं पर नियंत्रण पाने में विफल है।
यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बॉटल लगाने से मरीज की गई जान
बिहार के जमुई में एक मरीज को यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक का बॉटल लगा दिया। कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गई। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि लापरवाह डॉक्टरों को सस्पेंड कर कार्रवाई की जा रही है। संभवत: मरीज की मौत इन्फेक्शन के कारण होनी बताई जा रही है।
'नीतीश ने भ्रष्टाचार, अपराध, परिवारवाद के आगे टेके घुटने'
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 09 अगस्त को जब देश अगस्त क्रांति की वर्षगांठ मना रहा है, तब बिहार जनादेश से विश्वासघात की पहली बरसी मना रहा है और याद कर रहा है कि नीतीश कुमार के लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाने पर विकास कितना ठप हुआ और कैसे हत्या-बलात्कार, बैंक लूट की घटनाओं में तेजी लाकर कानून-व्यवस्था चौपट की गई।