Bihar Top 10 News: बिहार के स्कूलों में बहाल होंगे अतिथि शिक्षक तो CM ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Aug, 2023 06:19 PM

bihar top 10 news

बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कक्षाओं और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रीफैब्रिकेटेड कक्षा का निर्माण कराने तथा अतिथि शिक्षक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

Bihar Top 10 News: बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कक्षाओं और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रीफैब्रिकेटेड कक्षा का निर्माण कराने तथा अतिथि शिक्षक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

Bihar Guest Tecaher: बिहार के स्कूलों में बहाल होंगे अतिथि शिक्षक
बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कक्षाओं और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रीफैब्रिकेटेड कक्षा का निर्माण कराने तथा अतिथि शिक्षक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

"गीता और रामायण भारत की आत्मा"
यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। यज्ञ के हवन कुंड से निकली धुवाएं आकाश मंडल में जहां तक फैलती हैं, वहां तक का वायुमंडल शुद्ध हो जाता है। यह बात गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मनेर में कही।

Bihar: पूर्णिया में 3.5 करोड़ रुपए का विदेशी सोना बरामद
 बिहार के पूर्णिया जिले में सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने करोड़ों रुपए मूल्य के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि सोना उस तस्कर के पेट में बेल्ट की तरह बंधा हुआ था।

Gaya News: पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में विवाद
बिहार के गया जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। आपसी मारपीट में 6 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

BJP के पूर्व विधायक का महागठबंधन सरकार पर हमला
कैमूर जिले में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक अशोक सिंह ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अपराधियों के द्वारा आए दिन किसी न किसी बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं बची है।

'मैं मुंबई जा रहा हूं, मुझे कुछ भी व्यक्तिगत नहीं चाहिए'
लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने के लिए इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की मुंबई में बैठक होने वाली है। इस बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन का प्रतीक चिन्ह जारी किए जाने की संभावना है। वहीं, इस बीच रविवार (27 अगस्त) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुंबई में होने वाली बैठक से पहले एक बार फिर दोहराया कि "मैं मुंबई जा रहा हूं, मुझे कुछ भी व्यक्तिगत नहीं चाहिए। 

मंत्री श्रवण कुमार का आरोप- सावरकर सहित जनसंघ और RSS के लोगों ने आजादी की लड़ाई में की थी अंग्रेजों की मुखबिरी
बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री व जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रवण कुमार ने आरोप लगाया कि देश में जब आजादी की लड़ाई चल रही थी तब सावरकर सहित जनसंघ व आर एस एस के लोग अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे ‌‌व देश के आंदोलनकारियों के विरुद्ध षड्यंत्र कर रहे थे।

बिहार, यूपी के लोग चाहते हैं कि 'INDIA' गठबंधन से नीतीश कुमार हों PM पद के उम्मीदवार: मंत्री श्रवण कुमार
नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश (उप्र) प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को कहा कि अभी न तो बिहार के मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई इच्छा व्यक्त की है, और न ही पार्टी नेतृत्व ने इस संबंध में कोई फैसला किया है। 

रिहायशी इलाके में पहुंचा 12 फीट का किंग कोबरा
बिहार के बगहा में जंगल से निकलकर एक 12 फीट का नर किंग कोबरा रिहायशी इलाके में पहुंच गया। इसे रेस्क्यू करने के लिए 8 एक्सपर्ट वन कर्मियों की टीम को 2 घंटे मशक्कत करनी पड़ी, इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ। वहीं, VTR के पास सांप मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!