Edited By Ramanjot, Updated: 03 May, 2025 06:37 PM

बिहार में इन दिनों मौसम करवट बदल रहा है। कहीं आसमान में बादल मंडरा रहे हैं, तो कहीं धूप और गर्मी के बीच बारिश की फुहारें लोगों को राहत दे रही हैं।
Bihar Weather Alert: बिहार में इन दिनों मौसम करवट बदल रहा है। कहीं आसमान में बादल मंडरा रहे हैं, तो कहीं धूप और गर्मी के बीच बारिश की फुहारें लोगों को राहत दे रही हैं। इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को राहत की खबर दी है कि आने वाले दिनों में अधिक गर्मी नहीं सताएगी।
7 मई तक टेम्परेचर रहेगा काबू में
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 7 मई तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इस दौरान कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।
23 जिलों में येलो अलर्ट जारी
विभाग ने राज्य के 23 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert in Bihar) जारी किया है। इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है, साथ ही वज्रपात और गरज-तड़क के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान है।
इन जिलों को किया गया अलर्ट मोड पर
पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, बेगूसराय, भोजपुर, सीवान और सारण समेत अन्य जिलों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। खेतों में काम करने वाले किसानों और खुले में कार्यरत लोगों को विशेष सावधानी रखने को कहा गया है।
7 मई के बाद फिर दिखेगा मौसम का रौद्र रूप!
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई के बाद मौसम एक बार फिर से रूख बदल सकता है। बारिश में कमी आने की संभावना है और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा सकती है। पश्चिमी बिहार के कुछ हिस्सों में लू (Heatwave) चलने के आसार हैं, जिससे दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म हो सकती हैं।