लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर महागठबंधन को धराशायी करेगी BJP: नित्यानंद राय का दावा

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Dec, 2023 06:12 PM

bjp will destroy mahagathbandhan by winning all 40 seats in bihar nityanand rai

नित्यानंद राय ने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और कांग्रेस गठबंधन की चुनौती को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की विकास योजनाओं को पूरे देश ने स्वीकार किया है, इसका प्रभाव और लाभ सभी को है और...

नई दिल्ली/पटनाः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) वर्ग का सबसे बड़ा चेहरा बताते हुए दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर राजद-जदयू-कांग्रेस गठबंधन को धराशायी करेगी।

"PM मोदी ओबीसी, ईबीसी वर्ग का सबसे बड़ा चेहरा" 
नित्यानंद राय ने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और कांग्रेस गठबंधन की चुनौती को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की विकास योजनाओं को पूरे देश ने स्वीकार किया है, इसका प्रभाव और लाभ सभी को है और इसमें बिहार भी शामिल है।'' नित्यानंद राय ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बड़ा देश में ओबीसी समाज का कोई चेहरा नहीं है। ईबीसी समाज में भी उनसे (मोदी) बड़ा कोई चेहरा नहीं है। प्रधानमंत्री की तरह ओबीसी और ईबीसी समाज के लिए काम करने वाला और कोई दूसरा नेता नहीं है।'' राय से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं के उस बयान के बारे में पूछा गया था कि नीतीश कुमार देश में ओबीसी समाज के सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं। गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राय ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद ओबीसी समाज से आते हैं और महागरीब परिवार में जन्मे हैं, ओबीसी वर्ग का उनसे बड़ा शुभचिंतक और कोई नहीं हो सकता है। 

"जाति बंधन से मुक्त होकर आगे बढ़ा बिहार" 
यह पूछे जाने पर कि बिहार में जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन की चुनौती से भाजपा नीत राजग कैसे निपटेगा, भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कोई चुनौती नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास योजनाओं को पूरे देश ने स्वीकार किया है और इसमें बिहार भी शामिल है।'' नित्यांनद राय ने दावा किया, ‘‘बिहार जाति बंधन से मुक्त होकर आगे बढ़ चला है। इसलिए हम बिहार की 40 में से 40 सीटें जीतेंगे।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार प्रकार के वर्ग की बात की है जिसमें महिला, युवा, किसान और गरीब हैं और जाति की बात भी कहें तो आज यही चार जातियां हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी के कल्याण की बात करती है और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बड़ी जीत तथा तेलंगाना एवं मिजोरम में बेहतर प्रदर्शन इसका उदाहरण है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!