Edited By Ramanjot, Updated: 17 Jul, 2023 11:48 AM

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकजुटता ने भाजपा को अंदर से दहला दिया है। इसी बौखलाहट को छुपाने के लिए इनके नेता आक्रामक दिखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इनकी अंदरूनी...
पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होने का दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक सौ सीट भी नहीं जीत पाएगी और बिहार से उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकजुटता ने भाजपा को अंदर से दहला दिया है। इसी बौखलाहट को छुपाने के लिए इनके नेता आक्रामक दिखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इनकी अंदरूनी उठापटक सारे किए कराए पर पानी फेर देती है। उन्होंने कहा कि वास्तव में झूठ और दुष्प्रचार के तेल से जल रहा इनका राजनीतिक दीया अब अंतिम सांसे ले रहा है। भाजपा भी जानती है कि उनके अच्छे दिन अब समाप्त होने वाले हैं। जनता की अदालत में वह बेनकाब हो चुकी है।
रंजन ने भाजपा के 400 सीट जीतने के दावे को खोखली हवाबाजी बताते हुए कहा कि भाजपा के नेता जानते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता उनका बोरिया-बिस्तर बांधने वाली है इसीलिए वह अभी से जीत का दावा कर अपनी खस्ता हालत को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा नेताओं को यह जान लेना चाहिए कि उनकी जुमलेबाजी का जनता पर कोई असर नहीं होने वाला। इस बार इनके लिए 400 सीटें जीतना तो दूर की बात है 100 सीटों तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। वास्तव में यह लोग लंबे लंबे दावे कर और झूठे आरोप लगाकर अपनी झेंप मिटाने में लगे हैं। यह अपने डर को जनता से छुपाने और उन्हें बरगलाने का इनका प्रयास भर है, जो कभी पूरा नहीं होने वाला है।