चावल गबन मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, कैमूर के बेबीलोन राइस मिल से उड़ीसा जा रहे ट्रक को किया था गायब

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Sep, 2023 11:13 AM

case of embezzlement of 40 tons of rice by truck driver investigated in kaimur

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कुदरा के बेबीलोन एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के बजरंग खेतान ने 18 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि महाप्रबंधक के लिखित आवेदन के आधार पर 10 सितंबर को एक ट्रक पर 40 टन चावल लादकर ओडिशा के लिए रवाना किया गया। ट्रक...

भभुआ: बिहार की कैमूर जिला पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र से ट्रक चालक के 40 टन चावल के गबन मामले का उछ्वेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से दो मोबाइल फोन और 38 क्विंटल चावल बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कुदरा के बेबीलोन एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के बजरंग खेतान ने 18 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि महाप्रबंधक के लिखित आवेदन के आधार पर 10 सितंबर को एक ट्रक पर 40 टन चावल लादकर ओडिशा के लिए रवाना किया गया। ट्रक चालक सभाजीत यादव ओडिशा न जाकर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में देव गांव थाना क्षेत्र में किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से ट्रक पर लदे चावल को बेच दिया।

सूत्रों ने बताया कि शिकायत के आधार पर कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर ट्रक चालक सभाजीत यादव को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर इस गबन मामले में शामिल तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि चालक के अलावा गिरफ्तार तीन अन्य की पहचान हिटलर जयसवाल, अमित जयसवाल और प्रिंस यादव के रूप में की गई है। इस मामले में संलिप्त चालक समेत सभी चार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!