Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jul, 2023 11:38 AM
राज्य निर्वाचन आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राखी गुप्ता के विरुद्ध नगर निगम के मेयर पद का चुनाव लड़ने वाली सुनीता देवी सहित अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने के मामले में एक मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे में...
छपरा: बिहार में छपरा जिला मुख्यालय के नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता को बच्चों की संख्या गलत बताना भारी पड़ गया। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने गलत जानकारी देने को लेकर राखी गुप्ता को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राखी गुप्ता के विरुद्ध नगर निगम के मेयर पद का चुनाव लड़ने वाली सुनीता देवी सहित अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने के मामले में एक मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे में उम्मीदवारों ने आरोप लगाया था कि उनके द्वारा नामांकन दाखिल करने के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपने तीन बच्चों के बदले मात्र दो ही बच्चे होने की बात कही गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में लगभग 6 से 7 बार राज्य निर्वाचन आयोग में इस मामले की सुनवाई करने के बाद विपक्षी उम्मीदवारों के दावे को सही पाए जाने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने राखी गुप्ता को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।