मुख्यमंत्री नीतीश ने ITI छपरा का किया निरीक्षण, 45 नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया

Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Jan, 2026 02:43 PM

chief minister nitish kumar inspected iti chhapra and

छपराः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी समृद्धि यात्रा के दौरान सारण जिले में 450.30 करोड़ रुपए की लागत वाली 45 नई योजनाओं का शिलान्यास और 86.50 करोड़ रुपए से तैयार 24 योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार में चल...

छपराः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी समृद्धि यात्रा के दौरान सारण जिले में 450.30 करोड़ रुपए की लागत वाली 45 नई योजनाओं का शिलान्यास और 86.50 करोड़ रुपए से तैयार 24 योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार में चल रही समृद्धि यात्रा के क्रम में सारण जिले के मुख्यालय छपरा शहर में पहुंचे। 

PunjabKesari

जहां उन्होंने सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, कृषि और बुनियादी ढांचे से जुड़ी 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और पूरी हो चुकी 24 योजनाओं का उद्घाटन किया ।  इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने आईटीआई छपरा का निरीक्षण भी किया है।

PunjabKesari

इन सभी योजनाओं से जिले की कनेक्टिविटी, चिकित्सा सुविधाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री का काफिला आज हेलीकॉप्टर से छपरा हवाई अड्डे पर उतरा, जहां से वे सड़क मार्ग से सबसे पहले प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे और वहां महिला आईटीआई होस्टल का उद्घाटन करने के साथ ही जीविका दीदीयों कों सिलाई मशीन भी वितरित किया।

PunjabKesari

उसके बाद मुख्यमंत्री बिनटोली गांव में गए और वहां निर्माणाधीन बस अड्डा के पास बने मुख्य मंच से रिमोट कंट्रोल से योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन और शिलान्यास किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य शहर से लेकर गांव तक संतुलित विकास सुनिश्चित करना है, ताकि हर वर्ग को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सारण जिले को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस और बड़े निवेश किए जा रहे हैं।

PunjabKesari

आने वाले समय में इन योजनाओं के क्रियान्वयन से छपरा एक विकसित और सुविधासंपन्न जिले के रूप में उभर सकता है। इस अवसर पर छपरा और महाराजगंज के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी तथा जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ इलाके के विधायक और अन्य नेता उपस्थित थे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!