Edited By Nitika, Updated: 26 Sep, 2022 02:55 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर राज्य एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर राज्य एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी है। नवरात्रि के पूरे 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है। मां दुर्गा भक्तों और साधकों में शक्ति का संचार कर करुणा और परोपकार के द्वारा प्राणियों का कल्याण करती है।
वहीं मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व को पारस्परिक सद्भाव, आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिल जुलकर मनाएं।