Edited By Nitika, Updated: 21 Aug, 2022 10:15 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्प वर्षापात की समस्या से जूझ रहे कृषकों को सहायता देने के उद्देश्य से अधिकारियों को किसानों के लिए सिंचाई कार्य का प्रबंध करवाने का निर्देश दिया।
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्प वर्षापात की समस्या से जूझ रहे कृषकों को सहायता देने के उद्देश्य से अधिकारियों को किसानों के लिए सिंचाई कार्य का प्रबंध करवाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने नालंदा, शेखपुरा, जमुई एवं लखीसराय जिले में अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसानों के लिए सिंचाई कार्य का प्रबंध करवाएं ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनकी फसल अच्छी हो। उन्होंने कहा कि अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें।

सीएम ने कहा कि संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हरसंभव मदद देने की योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके।

वहीं नीतीश कुमार ने ने कहा कि किसानों को 16 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति करें। इससे किसानों को सिंचाई कार्य में सहूलियत होगी और जितने क्षेत्र में धान की रोपनी हुई है, उसका बचाव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द बीज उपलब्ध करवाएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके।