Edited By Ramanjot, Updated: 22 Aug, 2024 02:45 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले में निर्मित होने वाले 07 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया। मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान नीतीश कुमार ने दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल भी बांटी। इसके बाद उन्होंने जीविका के विभिन्न...
मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले में निर्मित होने वाले 07 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया। मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान नीतीश कुमार ने दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल भी बांटी। इसके बाद उन्होंने जीविका के विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और जीविका दीदियों को चेक वितरण किया। "
मुख्यमंत्री ने सकरी-सरैया में निर्माणाधीन तुर्की थाना भवन का निरीक्षण किया। तुर्की थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 15.03 करोड़ रुपये की लागत से मुजफ्फरपुर जिला के मॉडल थाना भवन जजुआर, मॉडल थाना भवन हत्था एवं एससी-एसटी विशेष थाना भवन का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। साथ ही 32.76 करोड़ रुपये की लागत से 6 थाना भवन सहित 7 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के अन्तर्गत तुर्की थाना, कथैया थाना, रामपुर हरि थाना, पानापुर थाना, मुजपफरपुर जिलान्र्तगत महिला थाना, बेनीबाद थाना तथा बेला थाना में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पॉवर प्लांट का भी शिलान्यास किया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान किया। साथ ही 1479 सतत् जीविकोपार्जन योजना से जुड़े लाभार्थियों को 6 करोड़ 95 लाख रुपये का सांकेतिक चेक तथा विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को भी सांकेतिक चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड रही। सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई।