AICTE, IIM मुंबई और IIT दिल्ली की साझेदारी में आयोजित हो रही प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 07:52 PM

college crossword contest

देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए बहुचर्चित और प्रतिष्ठित नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपिडिशन (NICE) 2025 का चौथा संस्करण अब आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है।

पटना:देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए बहुचर्चित और प्रतिष्ठित नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपिडिशन (NICE) 2025 का चौथा संस्करण अब आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है।

इस बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन AICTE, IIM मुंबई, IIT दिल्ली और Extra-C के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों के भाषा कौशल, तार्किक सोच और क्रॉसवर्ड संस्कृति को प्रोत्साहन देना है।

प्रतियोगिता का प्रारूप और टाइमलाइन

NICE 2025 की शुरुआत 4 मई से एक अभ्यास राउंड के साथ होगी, जिसके बाद चार प्रतिस्पर्धी ऑनलाइन राउंड (N, I, C, E) होंगे। ये राउंड हर रविवार आयोजित होंगे और गति व सटीकता के आधार पर विजेता चुने जाएंगे।

ऑनलाइन चरणों के बाद, पांच जोनल फाइनल्स (उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, उत्तर-पूर्व) का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा।

28-29 अगस्त को ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा, जिसमें भारत भर से चुनिंदा टीमें आमने-सामने होंगी।

प्रमुख पुरस्कार और मान्यता

  • विजेता टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार
  • प्रथम रनर-अप को ₹20,000, द्वितीय रनर-अप को ₹15,000
  • फाइनलिस्ट्स को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे

फ्रेशर्स को भी मिलेगा मौका

इस बार प्रतियोगिता में 12वीं पास कर चुके छात्र, जो कॉलेज में नामांकन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी भाग ले सकते हैं। पंजीकरण निशुल्क है और इसे https://nice.crypticsingh.com पर किया जा सकता है।

क्या बोले आयोजक

Extra-C के सीओओ अमिताभ रंजन ने कहा, “NICE सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह टीम वर्क, नवाचार और बौद्धिकता का राष्ट्रीय उत्सव है। यह छात्रों को मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने ज्ञान को चुनौती दे सकते हैं और क्रॉसवर्ड को एक करियर विकल्प के रूप में देख सकते हैं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!