JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज, 2 जुलाई को होगी सुनवाई

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Jun, 2024 12:48 PM

complaint filed against devesh chandra thakur in muzaffarpur court

देवेश चंद्र ठाकुर ने हाल ही में उन समुदायों का काम नहीं करने की बात कही थी जिन्होंने कथित तौर पर लोकसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वियों को वोट दिया था। कुशवाहा के अधिवक्ता हरिओम कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अदालत ने हमारे मामले पर सुनवाई की तारीख...

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में पड़ोसी जिला सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) के विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ गुरुवार को शिकायत दर्ज की गई है। मुजफ्फरपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार कुशवाहा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में ठाकुर के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र दायर कराया। 

सुनवाई के लिए 2 जुलाई की तारीख तय 
देवेश चंद्र ठाकुर ने हाल ही में उन समुदायों का काम नहीं करने की बात कही थी जिन्होंने कथित तौर पर लोकसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वियों को वोट दिया था। कुशवाहा के अधिवक्ता हरिओम कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अदालत ने हमारे मामले पर सुनवाई की तारीख दो जुलाई तय की है। हमने प्रार्थना की है कि आरोपी सांसद पर कुशवाहा समुदाय, मुसलमानों और यादवों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भादंवि की धारा 501 और 505 के तहत मामला दर्ज किया जाए।'' उन्होंने कहा कि कई बार विधान पार्षद रह चुके ठाकुर इस बार सीतामढ़ी से सांसद निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद ने अफसोस जताया था कि कुशवाहा समुदाय ने ‘‘राजग मतदाता होने के बावजूद'' उनके राजद प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ इसलिए वोट दिया क्योंकि विपक्षी दल ने समुदाय के कई लोगों को मैदान में उतारा था।'' 

ठाकुर की टिप्पणी पर महागठबंधन के दलों ने की आलोचना 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले देवेश चंद्र ठाकुर ने यह भी शिकायत की थी कि मुसलमान उन्हें ‘‘सिर्फ इसलिए वोट नहीं देते क्योंकि मेरी पार्टी भाजपा की सहयोगी है'' और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के प्रति उनकी निष्ठा के लिए यादव समुदाय की आलोचना की थी। ठाकुर की टिप्पणी पर राजद सहित महागठबंधन के अन्य दलों ने आलोचना की है, हालांकि, जदयू और उसकी सहयोगी भाजपा की ओर से इस मामले में मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ठाकुर के प्रति सहानुभूति जताते हुए हाल ही में कहा था, ‘‘2014 में मेरे पहली बार सांसद बनने के बाद से मुसलमानों ने मुझे कभी वोट नहीं दिया।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!