Edited By Ramanjot, Updated: 13 Aug, 2023 01:09 PM

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने शनिवार को मुसरीघरारी में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक वजहों से विपक्षी...
समस्तीपुर: बिहार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्षी दलों के सूबे में जंगलराज पार्ट 2 आ जाने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध पूरी तरह नियंत्रण में है और यहां सुशासन का राज है।
"विपक्षी एकता की पूरे देश मे सराहना हो रही"
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने शनिवार को मुसरीघरारी में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक वजहों से विपक्षी पाटिर्यां जंगल राज का आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने मे लगी है। लेकिन, बिना माइक और कैमरे के विपक्षी नेता भी यह मानते हैं कि नीतीश सरकार में अपराध का ग्राफ कम हुआ है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की पहल पर बन रही विपक्षी एकता की पूरे देश मे सराहना हो रही है। देशवासी भी मान रहे हैं कि यह विपक्षी एकता आज देश की जरूरत बन गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर इस देश की विपक्षी दलों की एकता बनी है और इंडिया गठबंधन का गठन हुआ है यह तो अच्छी बात है।
"मोदी सरकार से त्रस्त हो गए हैं देश के लोग"
मंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव मे विपक्ष को एकजूट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के खिलाफ लड़ना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार से देश के लोग आज त्रस्त हो गए हैं और ये लोग भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से मुक्ति चाहते है। इस अवसर पर समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, सदर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह बाबा एवं बिन्देश्वर राय भी उपस्थित थे।