Edited By Khushi, Updated: 16 Mar, 2023 06:25 PM
#Bihar news #criminalKunalSingharrested #AK-4 #MotihariNews #Bihar Police
बिहार के कई जिलों में अपने अपराध से दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
मोतिहारी: बिहार के कई जिलों में अपने अपराध से दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मोतिहारी पुलिस ने कुणाल को फिल्मी अंदाज में उसके कुडिया गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया। उसके पास से एके-47 राइफल, एके-47 के 25 कारतूस, 9 एमएम की देसी पिस्टल बरामद हुई।