Edited By Ramanjot, Updated: 15 May, 2025 05:30 PM

देश की प्रतिष्ठित नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (NICE 2025) ने इस वर्ष पहली बार कक्षा 12 पास करने वाले छात्रों के लिए एक नई श्रेणी ACA (Awaiting College Admission) की शुरुआत की है। अब वे छात्र भी प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे जो अभी कॉलेज...
नई दिल्ली:देश की प्रतिष्ठित नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (NICE 2025) ने इस वर्ष पहली बार कक्षा 12 पास करने वाले छात्रों के लिए एक नई श्रेणी ACA (Awaiting College Admission) की शुरुआत की है। अब वे छात्र भी प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे जो अभी कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया में हैं।
अब तक यह प्रतियोगिता केवल कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थियों तक सीमित थी, लेकिन छात्रों के भारी अनुरोध पर NICE 2025 के आयोजकों ने यह बड़ा बदलाव किया है। इससे प्रतियोगिता ज्यादा समावेशी बन गई है और तर्कशक्ति व भाषा-कौशल को निखारने के लिए छात्रों को पहले ही मंच मिल रहा है।
ACA श्रेणी के लिए निर्धारित ऑनलाइन राउंड्स:
राउंड N – 18 मई 2025
राउंड I – 25 मई 2025
राउंड C – 1 जून 2025
राउंड E – 8 जून 2025
प्रतिभागियों को पंजीकरण करते समय HEI कॉलम में “ACA (Awaited College Admission)” भरना होगा। बाद में कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद 31 जुलाई 2025 तक HEI की जानकारी अपडेट करना अनिवार्य होगा।
प्रतियोगिता के प्रारंभिक राउंड्स ऑनलाइन होंगे और यह पहल उन छात्रों के लिए खास अवसर है जो लॉजिक, वर्ड-प्ले और इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स में रुचि रखते हैं। पंजीकरण नि:शुल्क है और इच्छुक छात्र nice.crypticsingh.com/register पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्या है NICE?
NICE यानी National Inter-College Crossword Expedition, देश की सबसे बड़ी इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता है, जो युवाओं की तार्किक क्षमता और भाषा-कौशल को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है।