Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Sep, 2023 11:00 AM

जेडीयू (JDU) एमएलसी राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) के कई ठिकानों पर बुधवार की सुबह से ईडी (ED) की छापेमारी चल रही है। भोजपुर, सहित अन्य ठिकानों पर ईडी की अभी रेड चल रही है।
आरा: जेडीयू (JDU) एमएलसी राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) के कई ठिकानों पर बुधवार की सुबह से ईडी (ED) की छापेमारी चल रही है। भोजपुर, सहित अन्य ठिकानों पर ईडी की अभी रेड चल रही है।

समर्थकों की भीड़ घर के बाहर जुटी
मिली जानकारी के अनुसार, ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर बिहार, झारखंड और ओडिशा में ईडी की छापेमारी चल रही है। इसमें ब्रॉडसन के सुभाष यादव, एमएलसी राधाचरण सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं। अब इन्हीं कंपनियों से जुड़े एक मामले में ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है। इसमें कई जगहों पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राधाचरण साह सेठ के आरा समेत कई अन्य ठिकानों पर रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि राधाचरण के भोजपुर में बाबू बाजार स्थित आवास और कई अन्य ठिकानों पर आज अहले सुबह ईडी की टीम पहुंची है। वहीं समर्थकों की भीड़ भी घर के बाहर जुट गई है।

हमको समझ नहीं आ रहा कि गड़बड़ी कहां पर हुई: राधाचरण
बता दें कि 70 के दशक में राधाचरण साह आरा रेलवे स्टेशन के बाहर एक जलेबी की दुकान चलाते थे। इसके बाद वह होटल के व्यवसाय में उतरे थे। राधाचरण के मुताबिक, मेहनत और ईमानदारी के बल पर वो यहां तक पहुंचे हैं। हमको समझ नहीं आ रहा कि गड़बड़ी कहां पर हुई है।