बिहार सरकार की घोषणा- ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा

Edited By Nitika, Updated: 22 Mar, 2023 01:15 PM

farmers will get compensation for crop damage due to hailstorm

बिहार सरकार ने विधानसभा में राज्य भर में हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की घोषणा की।

 

पटनाः बिहार सरकार ने विधानसभा में राज्य भर में हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की घोषणा की। 

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने विधानसभा में भोजनावकाश से पूर्व बैठक के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सदस्य अख्तरुल इस्लाम शाहीन के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए कहा कि राज्य भर में ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए एक सर्वेक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है, जो कुछ जिलों में पूरा हो चुका है जबकि अन्य स्थानों पर यह प्रगति पर है।

मंत्री ने माना कि प्रदेश में दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। उन्होंने विभिन्न कारणों से फसल क्षति के मामले में पिछले कई वर्षों में किसानों को दिए गए मुआवजे के विवरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है और उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी। शाहीन के साथ ही राजद के एक अन्य सदस्य भाई वीरेंद्र ने भी हाल ही में हुई ओलावृष्टि में किसानों के जान-माल के नुकसान की ओर सत्ता पक्ष का ध्यान आकर्षित किया और उसी के अनुसार मुआवजा देने की मांग की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!