Edited By Ramanjot, Updated: 15 May, 2025 06:00 PM

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नगर थाना में पदस्थापित महिला आरक्षी अंशु आनंद ने थाना प्रभारी के कक्ष में जातिगत वर्चस्व को बढ़ावा देने वाले बैकग्राउंड ऑडियो के साथ रील बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के नगर थाना में पदस्थापित एक महिला आरक्षी का वीडियो वायरल होने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नगर थाना में पदस्थापित महिला आरक्षी अंशु आनंद ने थाना प्रभारी के कक्ष में जातिगत वर्चस्व को बढ़ावा देने वाले बैकग्राउंड ऑडियो के साथ रील बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर साइबर थाना और पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले की सूचना सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उक्त महिला आरक्षी अंशु आनन्द को सामान्य जीवन भत्ता पर निलंबित करते हुए उससे सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है।