Edited By Harman, Updated: 12 May, 2025 04:05 PM

बिहार के मोतिहारी से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक स्कूल में किसी विवाद को लेकर स्कूल के हेड मास्टर और टीचर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडो से हमला किया गया। वहीं इस झगड़े ने स्कूल में तनाव की स्थिति पैदा...
Motihari News: बिहार के मोतिहारी से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक स्कूल में किसी विवाद को लेकर स्कूल के हेड मास्टर और टीचर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि टीचर ने हेडमास्टर और उसके बेटे पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। वहीं इस झगड़े ने स्कूल में तनाव की स्थिति पैदा कर दी।
कमीशन के चक्कर में भिड़े हेडमास्टर और सहायक शिक्षक
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मोतिहारी के हरसिद्धि के पठानपट्टी उर्दू मिडिल स्कूल का है। बताया जा रहा है कि मिड-डे-मील में कमीशन की बात को लेकर हेडमास्टर पवन कुमार पासवान और सहायक शिक्षक हरिशंकर पासवान के बीच विवाद हो गया। इस दौरान सहायक शिक्षक ने प्रधानाध्यापक को लाठी डंडो से मारना शुरू कर दिया। वहीं प्रधानाध्यापक का बेटा अपने पिता के बचाव के लिए आया जो कि विद्यालय में ही कंप्यूटर शिक्षक के पद पर ही कार्यरत है। वो भी इस झगड़े में घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र को सिर पर गहरी चोट लगी है। इधर सहायक शिक्षक हरिशंकर पासवान भी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं आनन -फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।