Edited By Harman, Updated: 30 Apr, 2025 01:18 PM

बिहार के बक्सर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक के सिर पर एकतरफा प्यार का ऐसा फितूर चढा कि उसने बीच सड़क जमकर हंगामा किया।
Buxar Crime News: बिहार के बक्सर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक के सिर पर एकतरफा प्यार का ऐसा फितूर चढ़ा कि उसने बीच सड़क जमकर हंगामा किया।
जानें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, एक युवती टोटो में सवार होकर अपने घर जा रही थी। इस दौरान बीच सड़क एक युवक टोटो रोक उसे उतारने लगा। जब लड़की ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उसने हवा में फायरिंग कर दी। इसके बाद युवक ने कट्टे से उस पर हमला कर दिया। जिससे लड़की जख्मी हो गई। वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि लड़की युवक की सगी मौसी की बेटी है। रिश्ते में उसकी सगी मौसेरी बहन लगती है।
इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। साथ ही घटनास्थल से एक कट्टा, एक खोखा और गोली बरामद की। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ जांच में जुट गई।