Edited By Ramanjot, Updated: 30 Sep, 2023 04:22 PM

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के दालदली बाजार मुहल्ला निवासी राजेश शर्मा और गोलू कुमार के साहेबगंज मुहल्ला स्थित रेडीमेड वस्त्र की दुकान में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी के बाद राजेश शर्मा ने मौके पर...
छपरा: बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के दालदली बाजार मुहल्ला निवासी राजेश शर्मा और गोलू कुमार के साहेबगंज मुहल्ला स्थित रेडीमेड वस्त्र की दुकान में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी के बाद राजेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में करीब सात लाख रुपए के कपड़े जलकर नष्ट हो गए। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।