Edited By Harman, Updated: 19 Dec, 2024 10:44 AM
बुधवार देर रात पटना से बांद्रा जा रही पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के नीचे अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलखंड के डुमरांव स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। फायर...
बक्सर: बुधवार देर रात पटना से बांद्रा जा रही पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के नीचे अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलखंड के डुमरांव स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी आग
रात करीब 1:02 बजे जब ट्रेन टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी वहां मौजूद रेलवे कर्मियों ने देखा कि ट्रेन के जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें उठ रही थीं। उन्होंने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर रुकवाया गया। अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग एलएचबी कोच (जनरल बोगी) के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी। यह आग ज्यादा फैलने से पहले ही बुझा दी गई।
एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग पर पाया काबू
रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया, ताकि चक्का और कूलेंट जाम न हो जाए। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया। घटना के बाद ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी, उसे काटकर अलग किया गया, इसके बाद ट्रेन को तीन घंटे बाद बांद्रा के लिए प्रस्थान किया गया।
फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की तत्परता से टला हादसा
इस पूरे मामले को लेकर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने फोन पर बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के समय फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने यह भी कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के वक्त अधिकारियों के तत्परता से बड़ा हादसा टला।