Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Sep, 2022 01:01 PM

दरअसल, पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार की 14 तारीख को अपहरण मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट छुट्टी पर थे, जिस कारण से उनकी सुनवाई नहीं हो पाई थी।
पटनाः बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार सिंह उर्फ कार्तिकेय सिंह के खिलाफ चल रहे बिल्डर राजू सिंह के अपहरण मामले में जल्द गिरफ्तार हो सकते है। इसलिए कार्तिक कुमार को दिए गए बॉडीगार्ड को छोड़कर वह फरार हो गए हैं। पुलिस को कार्तिक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
दरअसल, पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार की 14 तारीख को अपहरण मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट छुट्टी पर थे, जिस कारण से उनकी सुनवाई नहीं हो पाई थी। कोर्ट ने नई तारीख 19 सितंबर को बताई है। इस तारीख को अब कोर्ट में सुनवाई होगी।
वहीं पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना पुलिस कार्तिक कुमार की खोजबीन में जुटी हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके दोनों आवासों पर दोबारा पुलिस को भेजा गया लेकिन इस दौरान भी कार्तिक सिंह नहीं मिले। अब उनके आवासों पर लगातार पुलिस नज़र बनाए हुए है। कार्तिकेय को दिए गए बॉडीगार्ड पटना के आवास में मिले है। कार्तिकेय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने पर उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद पुलिस उनको गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट जाएगी।