Edited By Ramanjot, Updated: 02 Oct, 2023 04:44 PM
#Girirajsingh #LaluYadav #Thakurcontroversy #BiharPolitics #JDU #Manojjha #RJD #Brahman #Thakur
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक बयान पर पलटवार किया। तेजस्वी यादव ने बीते शनिवार यानी 30 सितंबर को कहा था कि...
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक बयान पर पलटवार किया। तेजस्वी यादव ने बीते शनिवार यानी 30 सितंबर को कहा था कि बीजेपी से ज्यादा उनकी पार्टी में राजपूत एमएलए और एमएलसी हैं। इस पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह संख्या बल का सवाल नहीं है, मानसिकता का सवाल है। गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल की मानसिकता शुरू से ही भेद करने का रहा है।