43 साल पहले हुआ था दादा का मर्डर, पोते ने अब लिया बदला...... हत्यारे को दी ये खौफनाक सजा

Edited By Harman, Updated: 21 May, 2025 12:27 PM

grandfather was murdered 43 years ago now grandson has taken revenge

बिहार के गोपालगंज जिले से सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक युवक ने अपने दादा की हत्या का बदला लेकर हड़कंप मचा दिया है। युवक के दादा की हत्या 43 वर्ष पहले हुई थी, जब वह पैदा भी नहीं हुआ था।

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले से सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक युवक ने अपने दादा की हत्या का बदला लेकर हड़कंप मचा दिया है। युवक के दादा की हत्या 43 वर्ष पहले हुई थी, जब वह पैदा भी नहीं हुआ था।

भाड़े के हत्यारे को हायर करके करवाई हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, मामला विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव का है। आरोपी युवक की पहचान 34 वर्षीय संदेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के दादा जीता सिंह की हत्या गांव के ही रामरतन सिंह ने की थी। वहीं इस आरोप में रामरतन सिंह 10 साल की सजा काट हाल ही में गांव आए थे। संदेश कुमार ने अपने दादा की हत्या बदला लेने के लिए रामरतन सिंह को मारने की योजना बनाई। संदेश कुमार ने रामरतन सिंह को मरवाने के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक भाड़े के हत्यारे को हायर किया। वहीं अपराधी ने आधी रात को रामरतन सिंह को गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को छुपा दिया। 

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

इधर रामरतन के गुमशुदा होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने रामरतन की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को रामरतन का बांसबाड़ी से शव बरामद हुआ। फिर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। वहीं  पुलिस जांच में सारी सच्चाई निकलकर सामने आ गई और संदेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!