"लालू-राबड़ी राज में जर्जर हो चुकी थी स्वास्थ्य व्यवस्था", JDU प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- CM नीतीश ने जन-कल्याण का मॉडल बनाया

Edited By Harman, Updated: 21 May, 2025 08:42 AM

health had become dilapidated during lalu rabri rule  jdu

बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के शासनकाल में जर्जर हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ पटरी पर लाया...

पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के शासनकाल में जर्जर हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ पटरी पर लाया बल्कि इसे जन-कल्याण का मॉडल भी बनाया।        

"स्वास्थ्य विभाग का बजट अब 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो चुका"

 कुशवाहा ने मंगलवार को यहां बताया कि वर्ष 2004-05 में स्वास्थ्य विभाग का बजट तकरीबन 700 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल आंकड़ों का खेल नहीं, बल्कि एक सुव्यवस्थित नीति, निरंतर निगरानी और हमारे नेता की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति इतनी खराब थी कि महीने भर में औसतन केवल 39 मरीज ही इलाज के लिए पहुंचते थे, लेकिन आज यह संख्या 11 हजार के पार है, जो दर्शाता है कि आमजन का विश्वास फिर से सरकारी अस्पतालों पर लौटा है।       

"अब प्रदेश में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज"

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2005 तक राज्य में केवल छह सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 12 हो गए हैं, जबकि 22 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अब छात्रों को उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा के लिए राज्य से बाहर जाने की बाध्यता नहीं रह गई है। साथ ही, कई जिलों में एएनएम और जीएनएम कॉलेजों की स्थापना से बिहार की स्वास्थ्य सेवा को प्रशिक्षित मानव संसाधन के रूप में एक मजबूत आधार मिला है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति, पर्याप्त नर्सिंग स्टाफ और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।  कुशवाहा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता और लगातार प्रयासों का असर साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 की तुलना में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर और नवजात मृत्यु दर में उल्लेखनीय गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव सीएम नीतीश कुमार की दूरदर्शिता, पारदर्शी कार्यशैली और लोककल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का नतीजा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!