Bhagalpur News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर NTPC के बिजली घरों में हाई अलर्ट, भारी संख्या में जवान तैनात

Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Aug, 2023 11:20 AM

high alert in ntpc power houses on the occasion of independence day

देश में अराजक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एनटीपीसी लिमिटेड के बिहार और पश्चिम बंगाल में स्थित बिजली घरों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

भागलपुर: देश में अराजक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एनटीपीसी लिमिटेड के बिहार और पश्चिम बंगाल में स्थित बिजली घरों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।              

NTPC के बिजली घरों की सुरक्षा बढ़ाई गई
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि अराजक तत्वों के वारदातों की संभावना को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बिहार के कहलगांव, बाढ़, नवीनगर और पश्चिम बंगाल के फरक्का में अवस्थित एनटीपीसी के बिजली घरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां पर कार्यरत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के द्वारा चौबीस घंटे तलाशी और गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि बिजली घरों के मुख्य कार्यस्थल, सीएचपी, बॉयलर एरिया, स्वीच यार्ड, टरबाइन एरिया सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान स्थानीय और बाहर के संविदा एजेंसियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है। इसके साथ ही सादे लिबास में जवानों की तैनाती की गई हैं।        

स्थानीय पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही
सूत्रों ने बताया कि उन बिजली घरों के मुख्य प्रवेश द्वारों सहित सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से अंदर-बाहर करने वाले लोगों और वाहनों की तलाशी लेते हुए पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा इन बिजली घरों के लिए विभिन्न कोल कंपनी के खदानों से आने वाले कोयला गाड़ियों (रैको)पर सुरक्षा बल द्वारा खास ध्यान दिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि तीनों बिजली घरों के आवासीय परिसरों में तैनात निजी सुरक्षा प्रहरी को अलर्ट किया गया है। वहीं आसपास के गांवों के संवेदनशील इलाकों में स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों ने बताया कि नेपाल और बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा से बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बिल्कुल नजदीक रहने के कारण एनटीपीसी के तीनों बिजली घर संवेदनशील माने जाते हैं। इस वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय की हमेशा नजर रहती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!