Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Jan, 2023 01:06 PM

जानकारी के मुताबिक, घटना सहरसा जिले के बिहरा थाना अंतर्गत अगवानपुर सहरसा रोड स्थित बिहरा के ब्रह्म स्थान के पास की है। घायल युवक की पहचान नवहट्टा थानां क्षेत्र के हेमपुर गांव के निवासी कोमल किशोर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार...
सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में दिल्ली के कंझावला जैसी वारदात सामने आई है, जहां पर 25 साल का एक युवक बाइक पर जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ऑटो से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो चालक युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया और एक सुनसान जगह पर जाकर छोड़ दिया। वहीं युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

दादा के दाह संस्कार में शामिल होने जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना सहरसा जिले के बिहरा थाना अंतर्गत अगवानपुर सहरसा रोड स्थित बिहरा के ब्रह्म स्थान के पास की है। घायल युवक की पहचान नवहट्टा थानां क्षेत्र के हेमपुर गांव के निवासी कोमल किशोर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात कोमल किशोर अपने दादा के देहांत की खबर सुनकर मुंगेर से बाइक से गांव हेमपुर जा रहा था। इसी बीच बिहरा थाना अंतर्गत अगवानपुर सहरसा रोड स्थित ब्रह्म स्थान के पास ऑटो चालक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक की बाइक दूर जा गिरी, लेकिन युवक का पैर ऑटो में फंस गया। इसके बाद ऑटो चालक युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया और एक सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गया।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल लाया गया, जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार, युवक के एक पैर को काटना पड़ेगा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।