Begusarai Crime News: 25 फीट गहरे तहखाने में छिपा था शातिर अपराधी, बेगूसराय पुलिस ने ऐसे दबोचा गबन का आरोपी

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Dec, 2025 08:07 AM

criminal caught hiding in 25 foot basement

बेगूसराय जिले में पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा एक शातिर अपराधी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है।

Begusarai Crime News: बेगूसराय जिले में पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा एक शातिर अपराधी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए अपने ही घर के अंदर करीब 25 फीट गहरा तहखाना बना रखा था, जहां वह हर बार पुलिस की छापेमारी के दौरान छिप जाता था। कड़ी मशक्कत और बारीकी से की गई तलाशी के बाद पुलिस ने उसे उसी तहखाने से दबोच लिया।

महीनों से पुलिस के लिए बना था चुनौती

तेघरा थाना क्षेत्र में पुलिस लंबे समय से गबन के आरोपी त्रिपुरारी कुमार की तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ गबन के दो मामलों समेत कई गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास जैसे आरोप भी शामिल हैं। पुलिस को कई बार गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर के आसपास ही मौजूद है, लेकिन हर बार छापेमारी के दौरान वह गायब हो जाता था।

घर के अंदर बना लिया था गुप्त ठिकाना

तेघरा डीएसपी के अनुसार, शनिवार रात जब पुलिस ने एक बार फिर आरोपी के घर की गहन तलाशी ली, तो अंदर एक संदिग्ध ढांचा दिखाई दिया। जांच करने पर पता चला कि घर के भीतर लकड़ी के पटरे से ढंका एक गहरा तहखाना बना हुआ है। यही तहखाना आरोपी का छिपने का ठिकाना था। पुलिस ने जब पटरा हटाया, तो अंदर से त्रिपुरारी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

36 लाख रुपये के सरकारी अनाज के गबन का आरोप

गिरफ्तार आरोपी त्रिपुरारी कुमार तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी का रहने वाला है। उसके पिता जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदार थे। आरोपी पर करीब 36 लाख रुपये के सरकारी अनाज के गबन का गंभीर आरोप है। इस मामले में वह लंबे समय से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!