Edited By Ramanjot, Updated: 02 Jul, 2022 11:56 AM

तिवारी ने एक बयान में कहा कि यह योजना ‘‘प्रशंसनीय'''' है लेकिन राज्य सरकार को पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम जैसे दिग्गज नेताओं या अन्य शख्सियतों के नाम पर नामकरण करने का विचार करना चाहिए। तिवारी प्रस्तावित योजना के बारे में आईं खबरों पर...
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बेघरों के लिए आवासीय कॉलोनी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर रखने के सरकार के प्रस्ताव को ‘‘अनैतिक'' करार दिया।
तिवारी ने एक बयान में कहा कि यह योजना ‘‘प्रशंसनीय'' है लेकिन राज्य सरकार को पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम जैसे दिग्गज नेताओं या अन्य शख्सियतों के नाम पर नामकरण करने का विचार करना चाहिए। तिवारी प्रस्तावित योजना के बारे में आईं खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसका प्रस्ताव भाजपा नेता और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने दिया है।
राम सूरत राय ने कहा कि वह इन कॉलोनी का नाम ‘मोदी नगर' और ‘नीतीश नगर' रखेंगे। राय ने यह भी कहा है कि उन्हें इसके लिए किसी की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है।