Edited By Nitika, Updated: 19 Sep, 2022 04:58 PM

बिहार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जगदानंद सिंह ने आज राजद प्रदेश कार्यालय में नामांकन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने जगदानन्द सिंह को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पर बधाई दी।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जगदानंद सिंह ने आज राजद प्रदेश कार्यालय में नामांकन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने जगदानन्द सिंह को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पर बधाई दी।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीबीआई के जमानत रद्द करने के मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार देने के साथ-साथ नई सरकार बनने से कई लोगों को घबराहट है। वहीं हम सभी बेहतर काम कर रहे हैं।

वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के चुनाव के डर के साथ-साथ लाखों लोगों को रोजगार देने पर काम कर रहे है। इसलिए केंद्र की सरकार घबरा गई है। उन्होंने कहा कि हम सीबीआई का हमेशा सहयोग और मदद करते है। इसके अतिरिक्त डिरप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि पहले भी हमने अपने घर में दफ्तर खोलने का सुझाव दिया था।