Edited By Swati Sharma, Updated: 13 May, 2025 02:38 PM

Bhojpur Crime News: बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक कलयूगी बेटे ने अपने ही पिता की गला काट कर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...
Bhojpur Crime News: बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक कलयूगी बेटे ने अपने ही पिता की गला काट कर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोतीटोला गांव की है। मृतक की पहचान मोतीटोला गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह (50 वर्षीय) के रूप में हुई है। जयप्रकाश सिंह ने दो शादियां की हुई थी। बताया जा रहा है कि जयप्रकाश सिंह खेत में गए हुए थे तभी उनकी पहली पत्नी के बेटे ने अपने ही पिता की तलवार से गला काट कर हत्या कर दी।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पारंभिक जांच में पता चला है कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। इसी के चलते पहली पत्नी के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।