बिहार विधानसभा चुनावः JDU ने समझौते में अपने कब्जे वाली 4 सीट BJP और 1 सीट HAM को दी

Edited By Nitika, Updated: 07 Oct, 2020 11:17 AM

jdu accorded 4 seats to bjp and 1 seat to ham

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच हुए सीटों के तालमेल में जदयू ने 2015 के चुनाव में जीती हुई अपनी 5 सीट में से 4 भाजपा और एक सीट हम को दे दी है।

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच हुए सीटों के तालमेल में जदयू ने 2015 के चुनाव में जीती हुई अपनी 5 सीट में से 4 भाजपा और एक सीट हम को दे दी है।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव के लिए जदयू को 122 और भाजपा को 121 सीट दिए जाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि एनडीए के 2 नए घटक जीतन राम मांझी का हम और मुकेश सहनी की वीआईपी को दोनों दल अपने-अपने कोटे से सीट देंगे। इसी समझौते के तहत जदयू ने दरौंधा, सिमरी बख्तियारपुर, गौरा बौराम और हायाघाट भाजपा के लिए छोड़ दी है। वहीं, टिकारी विधानसभा सीट जदयू ने हम को दे दी है।

बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में दरौंधा से जदयू की कविता सिंह, सिमरी बख्तियारपुर दिनेश चंद्र यादव, गौरा बौराम से मदन सहनी, हायाघाट से अमरनाथ गामी और टिकारी से जदयू के अभय कुमार सिन्हा जीते थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!