Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2022 01:15 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव की है। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय गोड पहले से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त था। गुरुवार रात 9 बजे मृत्युंजय ने घर में रखे गडासे से अपनी मां के चेहरा पर कई वार किए, जिससे...
बक्सरः बिहार के बक्सर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से वार कर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपित बेटे को गिरफ्तसर कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव की है। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय गोड पहले से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त था। गुरुवार रात 9 बजे मृत्युंजय ने घर में रखे गंडासे से अपनी मां के चेहरा पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल सिमरी थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्या में उपयोग किए गए गडासे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतका के दूसरे बेटे बेटा विद्युत कुमार ने बताया कि हम लोग अपने काम से सोंहिला गांव आए हुए थे, जब घर पहुंचे तो मां का देहांत हो चुका था।