DIG के नाम पर साइबर ठगी! फर्जी Facebook अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2025 06:32 PM

dig harkishore rai fake facebook case

बिहार में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेतिया साइबर थाना पुलिस ने DIG के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

Bihar Crime News : बिहार में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेतिया साइबर थाना पुलिस ने DIG के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चंपारण रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) हरकिशोर राय (IPS) का फर्जी Facebook अकाउंट बनाकर लोगों से साइबर ठगी शुरू कर दी थी। इस मामले में राजस्थान के अलवर जिले से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया।

DIG के फर्जी Facebook अकाउंट से हो रही थी ठगी

बेतिया साइबर थाना को सूचना मिली थी कि DIG Harkishore Rai Fake Facebook Account के जरिए लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। इस गंभीर मामले को देखते हुए तत्काल Cyber Crime Case No. 52/25 (दिनांक 12 नवंबर 2025) दर्ज किया गया। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (Cyber Crime) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।

Technical Analysis से आरोपी तक पहुंची पुलिस

तकनीकी जांच और डिजिटल ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। इसके बाद टीम ने राजस्थान के अलवर जिले में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

  • नाम: तस्लीम खान उर्फ तस्लीम
  • उम्र: 21 वर्ष
  • पिता: रफीक मोहम्मद
  • पता: कोटा खुर्द, थाना रामगढ़, तहसील रामगढ़, जिला अलवर (राजस्थान)

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बेतिया लाकर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Cyber Crime Arrest में मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से: Oppo कंपनी का एक मोबाइल फोन,दो सक्रिय सिम कार्ड बरामद किए हैं। इन्हीं के जरिए फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर ठगी की जा रही थी।

छापेमारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल

पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, बेतिया साइबर थाना,पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, बेतिया साइबर थाना,सिपाही 835 शौकत अली,DPC 1129 लक्ष्मण मूर्ति,चालक सिपाही 14 अनंत कुमार शामिल रहे।

Cyber Fraud से बचने की अपील

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी भी तरह की Financial Fraud या Online Scam के शिकार होते हैं, तो तुरंत: 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। www.cybercrime.gov.in  पर शिकायत दर्ज करें, या नजदीकी थाना / बेतिया साइबर थाना से संपर्क करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!