Edited By Nitika, Updated: 09 Mar, 2023 04:05 PM

हाल ही में जदयू का दामन छोड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि "चौबे गए छब्बे बनने, (दुबे नहीं) डूबे बनकर आए"
पटनाः हाल ही में जदयू का दामन छोड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि "चौबे गए छब्बे बनने, (दुबे नहीं) डूबे बनकर आए"
कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग राष्ट्रीय पार्टी बनवा रहे थे, पूरी इकाई हाथ से गई। इन लोगों ने कहीं का नहीं छोड़ा आपको, बड़े भाई Nitish Kumar जी! दरअसल, ललन सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि बिना हम लोगों की सहमति के नागालैंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं जीते हुए विधायकों ने अपना समर्थन भाजपा को दिया, जो घोर अनुसानहीनता है। हमारी पार्टी का साफ मानना है कि हम भाजपा को समर्थन नहीं देंगे।
बता दें कि जनता दल (यू) के केंद्रीय नेृतृत्व ने अपने दल की नागालैंड इकाई द्वारा राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार को समर्थन देने को "उच्च अनुशासनहीनता" और "मनमाना" बताया और राज्य इकाई को भंग कर दिया।