Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Sep, 2023 10:43 AM

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ गुरूवार को पटना के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। इस दौरान लालू और तेजप्रताप ने भगवान श्री कृष्ण की आराधना की।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ गुरूवार को पटना के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। इस दौरान लालू और तेजप्रताप ने भगवान श्री कृष्ण की आराधना की।

'विश्व में शांति के लिए की पूजा'
वहीं, इस मौके पर लालू यादव ने कहा कि श्री कृष्ण हमारे देवता हैं। हम पूजा करने इस्कॉन मंदिर भी गए और लाखों लोग लाइन लगाकर राधे कृष्णा का दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप मेरे पुत्र के द्वारा बांके बिहारी मंदिर की स्थापना की गई है। मैं यहां आकर पूजा करता हूं। विश्व में शांति के लिए हमने यहां पूजा की है। उन्होंने कहा कि शनिवार को हम पति-पत्नी देवघर भी जा रहे हैं। सोमवार को वहां पूजा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तेज प्रताप को विजई बनावे, निरोग रखें, शांति प्रदान करें।

'बीजेपी ढोंगी है'
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि देश की स्थिति का निराकरण भगवान श्री कृष्ण करेंगे। परमात्मा से बड़ा कोई नहीं होता है। इंडिया संगठन हम लोगों ने बनाया हैं, वह 2024 में बिल्कुल विजयी होगा। सनातन के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि बीजेपी ढोंगी है। बीजेपी पगलाया हुआ है। सब का मालिक एक है। मोहन भागवत आरक्षण विरोधी है। गुरु गोवलकर ने जो लिखा है, बंच ऑफ थॉट में वही मोदी कर रहे हैं और मोहन भागवत कर रहे हैं।
